विकसित राजस्थान@2047’ विजन डॉक्यूमेंट राज्य का एक महत्वपूर्ण मार्गदर्शक दस्तावेज है, जिसके आधार पर विभाग अपने लक्ष्यों और प्रमुख कार्यक्षेत्रों के अनुरूप व्यवहारिक कार्ययोजनाएँ तैयार कर कार्य करेंगे।राजस्थान सरकार ‘विकसित राजस्थान@2047’ विजन डॉक्यूमेंट पर नागरिकों, विशेषज्ञों और हितधारकों से सुझाव आमंत्रित करती है। हमें आपके विचारों और सुझावों की आवश्यकता है ताकि हम राज्य के सर्वांगीण विकास हेतु एक प्रभावी और समावेशी दृष्टिकोण तैयार कर सकें।
‘विकसित राजस्थान@2047’ विजन डॉक्यूमेंट का विभाग से संबंधित चैप्टर आमजन के सुझावों हेतु नीचे दिए गए लिंक पर उपलब्ध है। विजन डॉक्यूमेंट के संदर्भ में आप अपने सुझाव ईमेल आईडी RJ_TM@NIC.IN पर प्रेषित कर सकते हैं।
Water chapter of Viksit rajasthan @2047 vision document
राजनीर
जल एवं स्वच्छता सहायता संगठन (WSSO)
ई एस टी आई
राजस्थान जल आपूर्ति एवं सीवरेज प्रबंधन बोर्ड
धोना
क्यूए और क्यूसी मैनुअल
वार्षिक प्रगति रिपोर्ट
जल नीति
शहरी शहर 2022-2023
2022-11-10-अंतिम-रिपोर्ट-GWRA2022