cm-rajasthan.png
Shri BhajanLal Sharma
Hon'ble Chief Minister
 Shri Kanhiya Lal
Shri Kanhiya Lal
Hon'ble Cabinet Minister

पीएचईडी एक नजर में

water-dam

 

           प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को शुद्ध पेयजल सुलभ करवाने के लिये जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कृत संकल्पित हैI देश में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़े राज्य राजस्थान में जल संसाधन अत्यल्प हैI बढती जनसंख्या, जल संसाधनों की कमी, छितराई और कम वर्षा, गिरता भूजल स्तर और फ्लोराइड, खारेपन की समस्यायें शुद्ध पेयजल आम जन तक पहुचाने के कार्य को चुनौतीपूर्ण बना देती हैI सभी समस्याओं के बावजूद जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग अपने दायित्वों को पूरा करने में हर सम्भव प्रयास कर रहा हैI

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अभियन्ता और कर्मचारियों का तंत्र पूरे राज्य में अपनी जिम्मेदारियों को मूर्त रूप दे रहा हैI विभाग आज अत्याधुनिक तकनीक से लेस आर. ओ. संयंत्र, डी फ्लोरीडेशन संयंत्र, स्काडा, सौर ऊर्जा और सूचना प्रौद्धोगिकी के सूझ बूझ भरे उपयोग से दूरस्थ स्थानों पर भी शुद्ध पेयजल सुलभ करवा रहा हैI

विभाग एक सोची समझी कार्य योजना के अनुरूप भूजल आधारित योजनाओं के स्थान पर सतही स्त्रोतों पर आधारित एकीकृत पेयजल परियोजनाओ से शुद्ध पेयजल सुलभ करवा रहा हैI

सतही स्त्रोतों पर आधारित इन परियोजनाओ से ना सिर्फ पानी की गुणवत्ता सुधरेगी बल्कि ये पेयजल समस्याओं का एक दूरगामी समाधान भी बनेगीI

शुद्ध जल प्रकृति की अनमोल देन और स्वस्थ्य जीवन का आधार हैI कृपया इसकी बूंद बूंद का सदुपयोग कर विभाग को आपकी अपनी बेहतर सेवा का अवसर देI