cm-rajasthan.png
Shri BhajanLal Sharma
Hon'ble Chief Minister
 Shri Kanhiya Lal
Shri Kanhiya Lal
Hon'ble Cabinet Minister

Press Release 9

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री कन्हैयालाल चौधरी ने अलवर एवं खैरथल-तिजारा जिले की पेयजल व्यवस्था की समीक्षा की - सुचारू पेयजल आपूर्ति हेतु अधिकारी प्रो-एक्टिव रहकर करें कार्य पेयजल योजनाओं के कार्यों को गुणवत्ता के साथ समयबद्ध पूर्ण करावे - जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री

Date: 3 May, 2025


जयपुर, 03 मई। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग मंत्री श्री कन्हैयालाल चौधरी की अध्यक्षता में शनिवार को अलवर के मिनी सचिवालय स्थित कलक्ट्रेट सभागार में जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ अलवर एवं खैरथल-तिजारा जिले की पेयजल व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस दौरान पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा उपस्थित रहे।

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री चौधरी ने अलवर जिले की पेयजल व्यवस्था तथा परियोजनाओं व कार्यों की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि इनकी क्रियान्विति निर्धारित मापदंड के अनुरूप पूर्ण गुणवत्ता के साथ तय समय में करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही पेयजल संबंधी कार्याे की अधिकारी प्रो-एक्टिव रहकर कार्य के प्रारंभ से अंत तक नियमित एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करें। उन्होंने ग्रीष्म ऋतु में विभिन्न मदों में स्वीकृत हैंडपम्प और ट्यूबवैल के कार्य त्वरित गति से कराते हुए यथाशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बजट घोषणा के तहत सिलीसेढ झील से शहर को पानी पहुंचाने की लगभग साढे 23 करोड़ राशि की योजना एवं 25 करोड़ की राशि से शहर की कॉलोनियों में जल प्रदाय की योजना को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में स्थित प्राचीन जल स्रोतों को चिन्हित कर उनका जीर्णाेद्धार कराने के प्रस्ताव तैयार कर भिजवाए,  जिससे जल संरक्षण के साथ-साथ वर्षा जल को एकत्रित कर भूजल रिचार्ज हो सके। उन्होंने निर्देश दिए की भूजल स्तर सुधारने के लिए विभागीय कार्यों में जल संरक्षण संरचना निर्माण जैसे एनीकट इत्यादि के प्रस्ताव भी सम्मिलित हो, ताकि विभाग के ट्यूबवेल व हेडपंप सूखे नहीं उनमें जल रिचार्ज होता रहे।

जलदाय मंत्री श्री चौधरी ने जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिये कि जल जीवन मिशन के कार्य गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध रूप से करवाना सुनिश्चित करें। राज्य सरकार के स्तर के बिन्दुओं से अविलम्ब अवगत कराया जाए ताकि उनका यथाशीघ्र निराकरण कर कार्यों को मूर्त रूप दिया जा सके। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कहा कि पेयजल योजनाओं के कार्यों का मौका निरीक्षण करें। इसमें आने वाली बाधाओं को स्थानीय प्रशासन व आमजन में सामन्जस्य स्थापित कराकर योजनाओं को यथाशीघ्र अमलीजामा पहनाने में सहयोग प्रदान करें। कार्यों में लापरवाही व उदासीनता बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के बारे में अवगत करावे, उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने निर्देशित किया कि जिले में पेयजल आपूर्ति के लिए दीर्घकालिक उपायों पर कार्य करने के साथ-साथ गर्मी के मौसम में अल्पकालिक उपायों के तहत स्वीकृत ट्यूबवेल एवं हेडपंप को चालू कराए तथा पेयजल प्रभावित क्षेत्रों में टैंकर से जल आपूर्ति की पर्याप्त व्यवस्था के साथ प्रभावी निगरानी सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए की बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा पेयजल संबंधित अवगत कराए गए कार्यों के प्रस्ताव तैयार कर विभाग को यथाशीघ्र भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत पूर्ण कार्यों में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को दुरुस्त करवाने के निर्देश दिये। मंत्री श्री चौधरी ने अलवर-भरतपुर चंबल परियोजना की विस्तृत समीक्षा करते हुए परियोजना अधिकारी से डीपीआर निर्माण से लेकर टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करने तक की कार्रवाई की वस्तु स्थिति जानकर प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए ताकि परियोजना से तय समय में आमजन को लाभान्वित करवाया जा सके।

मंत्री श्री चौधरी ने खैरथल-तिजारा जिले की पेयजल व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि वर्तमान मांग एवं आपूर्ति के अंतराल को पूर्ण करने के लिए प्रगतिरत एवं स्वीकृत कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं तय समय में पूर्ण करावें। उन्होंने बजट घोषणाओं में खैरथल एवं किशनगढ़ बास के कार्यों को जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अतिरिक्त मुख्य अभियंता को निर्देश दिये कि खैरथल में डिवीजन खुलवाने के लिए प्रस्ताव भिजवाए। उन्होंने साबी नदी योजना से मुंडावर व खैरथल को जलापूर्ति हेतु स्वीकृत कार्यों को सात माह में पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

वन राज्यमंत्री श्री संजय शर्मा ने राज्य सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में अलवर की पेयजल समस्या के समाधान हेतु विभिन्न घोषणाओं को समयबद्ध रूप में धरातल पर क्रियान्विति कराने, शहर में संचालित 150 एमएम ट्यूबवेल मरम्मत के लिए उपकरण उपलब्ध कराने, लड्डूख्वास की बगीची में तालाब निर्माण कार्य व जल संरक्षण हेतु भूरा सिद्ध मंदिर के आस- पास के क्षेत्र के जल को संरक्षित करने के लिए एनीकट बनाने के लिए जलदाय मंत्री को अवगत कराया।

जिला कलक्टर अलवर डॉ. आर्तिका शुक्ला एवं खैरथल-तिजारा जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने जलदाय मंत्री को विश्वास दिलाया कि बैठक में किए गए निर्देशों की समयबद्ध रूप से पालना सुनिश्चित कराई जाएगी।

अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता श्री भवानी सिंह शेखावत ने बताया कि अलवर शहर में वर्तमान समय में 340 नलकूप स्त्रोतों से 31 एमएलडी पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है। पानी की मांग के अंतराल को पूर्ण करने के लिए स्वीकृत 69 ट्यूबवेलों में से 30 ट्यूबवलों को चालू करा दिया गया है। अन्य स्वीकृत एवं प्रस्तावित पेयजल संबंधी कार्यों को शीघ्र ही पूर्ण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत अलवर जिले के 1096 गांवों में से फिजिबिलिटी के आकलन के पश्चात 805 गांवों में योजना स्वीकृत हुई है जिनमें से 703 गांवों के वर्क ऑर्डर जारी हो चुके हैं तथा 437 गांवों में योजना के कार्य पूर्ण हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि नॉन फिजेबल 230 गांवों को अलवर-भरतपुर चम्बल परियोजना व ईआरसीपी रामजल सेतु परियोजना से जोडा जाएगा।

बैठक में विधायक श्री सुखवंत सिंह, श्री रमेश खिंची व श्री देवीसिंह शेखावत, जिला प्रमुख श्री बलबीर सिंह छिल्लर, जिला अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता व श्री महासिंह चौधरी, एडीएम प्रथम श्री मुकेश कायथवाल, पूर्व मंत्री श्री हेमसिंह भडाणा, पूर्व विधायक श्री रामहेत यादव व श्री जयराम जाटव तथा श्री बन्नाराम मीणा, अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता जयपुर श्री ललित करोल, अधीक्षण अभियन्ता श्री रमेश चंद सैनी, श्री दिनेश वर्मा व धर्मवीर सिंह, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता श्री सुधीर पाण्डे, जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियन्ता श्री संजय खत्री सहित जलदाय विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।