cm-rajasthan.png
Shri BhajanLal Sharma
Hon'ble Chief Minister
 Shri Kanhiya Lal
Shri Kanhiya Lal
Hon'ble Cabinet Minister

Press Release 11

जलदाय मंत्री की अध्यक्षता में जयपुर संभाग के पेयजल कार्यों की समीक्षा बैठक— मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार 24x7 कंट्रोल रूम व पेयजल कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग किया जाना सुनिश्चित करें - जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री

Date: 27 April, 2025


जयपुर, 27 अप्रैल। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री कन्हैया लाल की अध्यक्षता में रविवार को विभाग के गांधीनगर स्थित कार्यालय में जयपुर संभाग के पेयजल संबंधी कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

 

जलदाय मंत्री ने ग्रीष्म ऋतु की चुनौतियों के मद्देनजर पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समर कंटीजेंसी के तहत नलकूप की गहराई करने, पाइपलाइन एवं पंप सेट बदलने जैसे कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण किया जाए जिससे आमजन को भीषण गर्मी के दौरान राहत पहुंचाई जा सके। उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर की अनुशंसा से स्वीकृत आकस्मिक कार्यों को अति शीघ्र पूर्ण कर लिया जाए, इसमें किसी भी तरह की देरी एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

जलदाय मंत्री ने जयपुर शहर व ग्रामीण क्षेत्र में ग्रीष्म हेतु जल परिवर्तन कार्य वास्तविक आवश्यकतानुसार स्वीकृत कर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024-25 में स्वीकृत हेडपंप एवं नलकूप निर्माण कार्यों को आगामी 15 मई तक पूर्ण कर चालू करने तथा वर्ष 2025-26 के बजट घोषणाओं के कार्यों को आगामी 31 मई तक पूर्ण कर लिया जाए।

 

अवैध जल कनेक्शन को हटाकर नियमित करने की कार्रवाई करें—

जलदाय मंत्री ने कहा कि अभियान के दौरान अवैध जल कनेक्शनों को हटाकर नियमित करने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने अमृत 2.0 योजना के तहत प्रक्रियाधीन निविदाओं के कार्यादेश आगामी 15 मई तक तथा शेष कार्यादेश 31 मई तक जारी करने सहित बकाया जल राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि विभागीय गतिविधियों के व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए साथ ही सांभर व फुलेरा में नियमित पेयजल आपूर्ति बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए। उन्होंने बीसलपुर योजना की ट्रांसमिशन लाइन टीएम-01 की सघन मॉनिटरिंग, जल जीवन मिशन के तहत न्यायिक प्रकरणों के कारण अटके कार्यों का शीघ्र निस्तारण एवं मिशन के तहत टूटी गई सड़कों का मरम्मत करने के निर्देश दिए।

 

जलदाय मंत्री ने कहा कि पेयजल कनेक्शनों में निर्धारित गुणवत्ता मानकों का पालन करते हुए फिटिंग करवाई जाए साथ ही अमृत 2.0 कार्यों को फेस्ड मैनर में समय पर पूर्ण किया जाए। उन्होंने राजस्थान संपर्क पोर्टल एवं जिला स्तरीय कंट्रोल रूम पर प्राप्त शिकायतों का तत्परता से गुणवत्तापूर्ण समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को ग्रीष्म ऋतु के दौरान मुख्यालय पर उपस्थित रहने तथा वर्ष 2025-26 की बजट घोषणाओं में प्रस्तावित कार्यों की स्वीकृति प्रक्रियाओं में तेजी लाने के निर्देश भी दिए।

 

बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री भास्कर ए सावंत, मुख्य अभियंता (ग्रामीण) श्री केडी गुप्ता, मुख्य अभियंता (शहरी) श्री मनीष बेनीवाल, मुख्य अभियंता मुख्य अभियंता (प्रोजेक्ट) श्री राज सिंह चौधरी सहित संबंधित अभियंता गण उपस्थित रहे।

--------

गुंजन—मानसिंह/आशुतोष