10 जुलाई व 11 जुलाई को बूंदी शहर की जलापूर्ति रहेगी बाधित
Date: 9 July, 2024
चम्बल बूंदी परियोजना से लाभान्वित बूंदी शहर की पेयजल सप्लाई के लिए मांगली नदी पर अति आवश्यक रखरखाव कार्यों के मध्यनजर 10 जुलाई व 11 जुलाई को समय सुबह 11 बजे से रात्रि 11 बजे तक मांगली पम्प हाउस का शटडाउन रहेगा। जिसके कारण 10 जुलाई व 11 जुलाई को बून्दी शहर की जलापूर्ति पूर्णत रूप से बाधित रहेगी।
अधिशाषी अभियन्ता जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने बताया कि समस्त जल उपभोक्ताओं से निवेदन है कि पर्याप्त रूप से पेयजल का संग्रहण कर लें, ताकि किसी प्रकार की परेशानी का उपभोक्ताओं को सामना नहीं करना पड़े।
------