विभागीय कार्मिकों ने ली जल बचाने की शपथ
Date: 5 July, 2024
झुंझुनूं 05 जुलाई। राष्ट्रीय जल मिशन के तहत शुक्रवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय में जल शपथ ली गई। विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में एसई शरद कुमार माथुर ने सर्किल एवं प्रोजेक्ट के अधिकारियों को सामूहिक शपथ दिलाई। कार्यक्रम के तहत अधिकारियों कर्मचारियों ने पानी को बचाने और उसके विवेकपूर्ण उपयोग करने, पानी की बूंद-2 का संचय करने, जल शक्ति अभियान कैच द रेन को बढ़ावा देने, पानी को अनमोल संपदा मानते हुए इसका उपयोग करने तथा पानी के बारे में परिजनों, मित्रें और पड़ोसियों को जागृत करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में अधिशासी अभियंता मदनलाल मीणा, महेंद्र कुमार वर्मा, ममता सैनी, सुभाष नेहरा, अधिशासी अभियंता एवं तकनीकी सहायक विक्रम सिंह, कनिष्ठ रासायनिक सुरेंद्र कुमार शर्मा, एईएन सुमित चौधरी, डालचंद सैनी, अनिता देवी, प्रिया बुंदेला, संगीता, राजबाला, देवेंद्र, शैलेंद्र चौधरी, जितेंद्र सिंह, डिविजनल अकाउंटेंट महेंद्र जांगिड़, सहायक लेखाधिकारी प्रदीप सुंडा, प्रशासनिक अधिकारी विक्रम सिंह शेखावत, निजी सहायक भंवर लाल सैनी, अनिल सैनी, विवेक सैनी, आशीष कुमार, सुरेश यादव, मुकेश, संदीप, राकेश, रामस्वरूप, दारा सिंह, प्रेम, मीरा कंवर, पूजा कुमावत, ओम प्रकाश आदि ने भाग लिया।